Skip to main content

Posts

Showing posts from 2019

ऑफिस टिप्स

1. समय के पाबंद बनें ऑफिस समय पर जाएँ व ऑफिस रोज़ जाएँ। 2. ऑफिस में साफ़ एवं सलीके के कपड़े पहनकर जाएँ। 3. सीनियर या बॉस को पॉजिटिव जवाब दें व उनसे बहस मत करें। 4. हमेशा कुछ नया सीखने को तैयार रहें। 5. सोंच समझ के जवाब दें ओवर कॉंफिडेंट मत बनें। 6. अपने सहकर्मियों से अच्छा बर्ताव करें। 7. समय पर काम कम्पलीट करने की आदत बनाये। 8. चेतावनियों को स्वीकार करें एवं उनसे निपटने का प्रयास करें। 9. टीमवर्क करना सीखें व दूसरे के काम की तारीफ करें व टीम से सलाह करके काम करें। 10. किसी की बुराई या ऑफिस की बुराई न करें नहीं तो ये आपकी आदत बन जायेगी। 11. कभी कभी एक्स्ट्रा वर्क करना पड़े तो बहाना मत बनाएं। 12. दूसरों की हेल्प करें व काम को जिम्मेदारी से करें जैसे वह आपका अपना काम हो।

खुश कैसे रहे

1. दूसरों से उम्मीद मत रखें। 2. अपना काम स्वयं करें। 3. सकारात्मक सोंच रखें। 4. बुरे अनुभवों  को जल्दी भूल जाएं। 5. जिंदगी में कुछ लक्ष्य बनाएं। 6. चीजों में मज़ाक ढूंढने की कोशिश करें। 7. उन लोगों के साथ रहें जो हमेशा खुश रहते हों। 8. यह सोंचकर कभी परेशान न हों की दूसरे आपके बारे में क्या सोंचते हैं। 9. सबको खुश करने की कोशिश न करें। 10. प्रतिदिन कुछ नया सीखें। 11. उतने ही कार्य की जिम्मेदारी लें जितना पूरा कर सकें। 12. अपने समय को मैनेज करें। 13. खर्चों का बजट बनाये। 14. कोई ऐसा प्रॉमिस न करें जिसे बाद में पूरा न कर सकें। 15. दूसरों से खुद की तुलना न करें। 16. उन चीजों के बारे में मत सोंचे जो आपके बस में न हों।

किफायती खरीदारी कैसे करें

1.  केवल ज़रूरी वस्तुयेँ खरीदें  ग़ैर जरूरी वस्तुओँ को खरीदनें से बचें। 2. दो चार शॉप से  कीमत पूँछ कर कम कीमत पर चीजें खरीदें। 3. यदि संभव हो तो थोड़ा तोल मोल करें। 4. ऑनलाइन खरीदारी से बचें इसमें आप आवश्यकता से अधिक खरीदारी कर लेते है। 5. ब्रांड के चक्कर में मत पड़े यदि नॉन ब्रांडेड वस्तु से आपकी आवश्यकता पूरी हो रही है तो ब्रांड पे मत जाएँ। 6. उधार चीजें मत खरीदें इससे आप अनावश्यक चीजें खरीद लेते हैं क्योंकि पैसे बाद में देने होते हैं। 7. ऑफर के चक्कर में मत पड़े जितनी मात्रा में कोई चीज लेनी हो उतनी ही लें ऑफर के लालच में अधिक मत लें। 8. यदि कोई वस्तु महंगी है तो उसका सस्ता विकल्प ढूंढे ताकि आपका काम भी चल जाए और पैसे भी बचें। 9. मॉल में जाकर शॉपिंग करने से बचें वहां आप ऐसी वस्तुएँ भी खरीद लेते हैं जिनकी आपको उस समय आवश्यकता नहीं होती है। 10. एक ही तरह की चीजें एक साथ खरीद लें ताकि आपका समय और पैसा बचे और कुछ डिस्काउंट भी मिल जाये।