Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2020

पैसा कहाँ खर्चे

दोस्तों वैसे तो हमें अपना पैसा भविष्य के लिये बचाना चाहिए परंतु हमें समय समय पर खर्च भी करना चाहिए तो आइये जानते हैं हमें कहाँ पैसा खर्च करना चाहिए- 1. सबसे पहले अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें अपने स्वास्थ्य पर पैसा अवश्य खर्च करें फिर चाहें वो अच्छा आहार हो या फिटनेस से सम्बंधित खर्च या दवाओं के खर्च इनमे लापरवाही न करें। 2. अपने शौक या जो आपको करना पसंद है उसके लिये खर्च करें। 3. कुछ नया सीखने के लिये जो भविष्य में लाभदायक हो खर्च करें। 4. अपना समय व ऊर्जा बचाने के लिये खर्च करें यदि किसी काम को करने में आपका काफी मूल्यवान समय जा रहा है या आपको काफी शारीरिक कष्ट हो रहा है तो उस काम को पैसे देकर दूसरे से करा लें इससे दूसरा व्यक्ति भी चार पैसे कमा लेगा। 5. यदि आपको पता है कि कहीं पैसा लगाने से आपको भविष्य में लाभ होगा तो वहां खर्च करें यह एक प्रकार का इन्वेस्टमेंट होगा। 6. यदि कहीं आपके सम्मान की बात है  जहाँ आपके साथ वाले सभी खर्च कर रहे हैं तो वहां अवश्य खर्च करें या उस जगह को छोड़ दें। 7. नया अनुभव लेने के लिये खर्च करें जैसे किसी नयी जगह जाना कुछ नया खाना। 8. यदि